Friday, November 29, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एकदिवसीय शिविर : साइबर क्राइम से निपटने में कॉलेज छात्रों की जागरूकता महत्वपूर्ण : डॉ. चौबीसा

महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना स्कीम के तहत शुक्रवार को एनएसएस के एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की थीम सायबर अपराधों की पहचान और रोकथाम रही। इस अवसर पर उपस्थित रहे वक्ताओं ने महाविद्यालय के छात्रों को साइबर क्राइम की बारीकी को समझाते हुए इसके जाल में फंसने से बचने के उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैड व्याख्याता लोचन जोशी ने तेजी से बढ़ते सायबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों से छात्रों को विस्तृत रूप में अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा ने कॉलेज छात्रों से मोबाइल के उपयोग के दौरान अनजान नम्बर और लिंक्स से सावधान रहने की बात कही, और अपने परिचितों तथा मित्रों को जागरूक करने का आह्वान किया। वही निदेशक डॉ.सुबोधकांत नायक ने सायबर क्राइम के नए स्वरूप डिजिटल अरेस्ट पर प्रकाश डाला। साथ ही ऑनलाइन अपराधों से बचाव और ठगी होने पर सरकार द्वारा सुझाएं गए उपायों पर चर्चा की।

इस दौरान कॉलेज व्याख्याता भारती पुरोहित, हिमानी शाह सहित सावन साद, माधुरी कटारा सहित सभी कक्षाओं के छात्र उपस्थित रहें। संचालन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी चिराग प्रजापत ने किया।



कॉलेज से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए हमसे जुड़े👇


No comments: