Saturday, November 30, 2024

NEP : समाजशास्त्र : एक परिचय बुक का नवीन संस्करण हुआ उपलब्ध।

दिशा डिग्री कॉलेज,डूंगरपुर के प्राचार्य पद पर कार्यरत डॉ.प्रियंका चौबीसा द्वारा सम्पादित समाजशास्त्र : एक परिचय पुस्तक का द्वितीय एवं नवीनतम संस्करण सुरेश बुक सर्विस द्वारा प्रकाशित किया गया है। जीजीटीयू अंतर्गत प्रथम वर्ष कला संकाय के प्रथम सेमेस्टर में सोशियोलॉजी विषय के छात्रों के लिए इस पुस्तक का प्रथम संस्करण वर्ष 2020 में प्रकाशित हुआ था। बुक का नवीनतम संस्करण 2024 न्यू एजुकेशन पॉलिसी अनुसार एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा अनुमोदित तथा 2024-25 से लागू नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित है। बुक के पब्लिशर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तुत पुस्तक का संपादन लेखिका द्वारा जनजातीय क्षेत्र में छात्रों के लिए विषय के सारगर्भित अध्ययन के लिए किया गया है और अब यह सभी प्रमुख बुक स्टोर सहित अमेजन फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।









No comments: