Saturday, November 30, 2024

MY BHARAT PORTAL : NYF 25 के तहत महाविद्यालय में डिजिटल प्रश्नोत्तरी कराई गई

राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे NSS और MY BHARAT PORTAL पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में NYF 25 के अवसर पर कॉलेज में माय भारत पोर्टल के माध्यम से डिजिटल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कराया गया. जिसमे सभी उपस्थित छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया. साथ ही सभी छात्रों का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ सुबोधकान्त नायक, प्राचार्य डॉ प्रियंका चौबीसा साथ ही महाविद्यालय स्टाफ लोचन जोशी, चिराग प्रजापत, भारती पुरोहित, हिमानी शाह, सावन साद और माधुरी कटारा उपस्थित रहें.




No comments: