Friday, December 27, 2024

सात दिवसीय NSS शिविर के तहत कार्यक्रम

 महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS शिविर के तहत आज छठे दिन  “शिक्षा का महत्त्व” विषय पर संगोष्टी के साथ ही मूकाभिनय और एक मिनिट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आज के शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. सुबोधकांत नायक ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उच्च शिक्षा से जुड़ने और अपने भविष्य के लिए प्रयास करने को प्रेरित किया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा ने भी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अधिक से अधिक अवसरों को प्राप्त कर स्वयं को योग्य बनाने की बात छात्रों से कही.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के साथी NSS प्रभारी चिराग प्रजापत, लोचन जोशी, कार्यालय प्रभारी सावन साद और माधुरी कटारा उपस्थित रहें.



No comments: