Tuesday, November 26, 2024

जनजातीय गौरव दिवस : जननायक बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम 2024

जननायक बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष प्रेरणा स्त्रोत : सुनील शर्मा

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के तत्वावधान में दिनांक 25/11/2024 को महाविद्यालय में आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित रहे वक्ताओं ने महाविद्यालय के छात्रों को बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष से अवगत कराया,साथ ही जल, जमीन और जंगल के प्रति कर्तव्यों को समझाते हुए इनके प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना को साथ लेकर आगे बढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रचारक श्री सुनील शर्मा रहें। वही गजेंद्र चौबीसा,प्रधानाचार्य विद्यानिकेतन स्कूल,गोकुलपुरा सहित नगर प्रचारक श्री दयाकृष्ण ने भी जननायक बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. सुबोधकान्त नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा, कॉलेज हैड लेक्चरर लोचन जोशी, चिराग प्रजापत, भारती पुरोहित, हिमानी शाह सहित सावन साद, माधुरी कटारा उपस्थित रहें।




No comments: