महाविद्यालय में आयोजित त्रि-दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के तहत महाविद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया. इस शिविर के तहत तीन दिनों तक महाविद्यालय में सभी स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक व शारीरिक कार्य किए जाना तय किया गया, जिन्हें सभी ने पूरी मेहनत के साथ पूर्ण किया.
शिविर के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के पूर्ण होने के बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के पास ही के क्षेत्र में एक छोटी सी जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता का सन्देश दिया. इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा शहर की भुवनेश्वरी कालोनी की सड़कों और बगीचों में स्वच्छता का कार्य किया गया. उक्त कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी श्री चिराग प्रजापत ने किया.
शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके तहत सभी स्वयंसेवको दारा भुवनेश्वरी कॉलोनी के बगीचे में जाकर सामूहिक खेल खेले गए. इनमे कबड्डी, शारीरिक व्यायाम, अन्ताक्षरी, रुमाल झपट्टा खेल खेले गए. उक्त खेल कार्यक्रमों का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और खेल प्रभारी श्री लोचन जोशी ने किया.
शिविर के अंतिम तीसरे दिन सभी स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन्किया गया. इसके अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय जनजातीय नृत्य, गुजरती गरबा नृत्य व गायन और एकल व सामूहिक प्रस्तुतियां दी गई. उक्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के साथी व्याख्याता श्री सुरेश यादव ने किया.
अंत में शिविर का समापन करने के क्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोध कान्त नायक और प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा द्वारा सभी स्वयंसेवकों को इस त्रि-दिवसीय शिविर में पुरे तन-मन से कार्य करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया. साथ ही यह सीख भी अपने जीवन में उतरने के लिए आव्हान किया कि हम स्वयंसेवक हैं और हमारा ध्येय हमेशा "पहले मैं नहीं तुम" रहे. यही हमारा कार्य रहे.
अंत में शिविर प्रभारी श्री चिराग प्रजापत द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. के सिद्धांतो को अपने जीवन में उतर कर समाज सेवा का कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम के सहयोगी प्रभारी श्री लोचन जोशी ने भी सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र और समाज निर्माण हेतु प्रेरित किया गया.
No comments:
Post a Comment