Saturday, December 23, 2023

त्रि-दिवसीय एन.एस.एस. शिविर

आज दिनांक 23/12/2023 को महाविद्यालय में एन.एस.एस. त्रि-दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. 

उद्घाटन सत्र के दौरान महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोध कान्त नायक व प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा द्वारा छात्रों को एन.एस.एस. के बारे में जानकारी प्रदान कर एन.एस.एस. के सिद्धांतो को अपने जीवन में उतार समाज सेवा के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी श्री चिराग प्रजापत द्वारा छात्रों को सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया.

इस शिविर में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता का कार्य किया गया. इसके लिए छात्रों द्वारा भुवनेश्वरी कॉलोनी की सडको और बगीचे में स्वच्छता कार्य किया. इसके तहत महाविद्यालय के साथी श्री लोचन जोशी, श्री सुरेश यादव, श्री सावन साद. श्रीमती माधुरी कटारा भी उपस्थित रहें.










No comments: