Saturday, October 26, 2024

माय भारत आउटरिच कार्यक्रम

कॉलेज छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत माय भारत पोर्टल से जुड़ने के लाभ बताए।

डूंगरपुर। एनएसएस के माय भारत कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डाइट के सामने स्थित दिशा डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से जुड़े लाभ छात्रों को बताए गए। इस दौरान एसबीपी कॉलेज डूंगरपर से सहायक आचार्य डॉ. योगिता निनोमा और डॉ. सलमा खान द्वारा माय भारत आउटरीच कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी उपस्थित छात्रों को देते हुए छात्रों को माय भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और साथ ही नशामुक्ति,राष्ट्रीय सेवा योजना और प्रस्तावित वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ी जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक डॉ. सुबोधकांत नायक द्वारा किया गया।  कॉलेज व्याख्याता लोचन जोशी द्वारा प्रोजेक्टर और स्लाइड प्रोजेक्शन द्वारा पोर्टल से जुड़ने की प्रक्रिया कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को बताई गई। आभार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा ने व्यक्त किया। 

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी चिराग प्रजापत सहित व्याख्याता भारती पुरोहित,हिमानी शाह, कॉलेज  ऑफिस प्रभारी सावन साद, कॉलेज सहायक माधुरी कटारा तथा छात्र उपस्थित रहें




No comments: