आज 02.10.24 को महाविद्यालय में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुडी कई घटनाओं पर व्याख्यान दिए. साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा ने इस अवसर पर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया. व्याख्याता श्रीमती भारती पुरोहित ने अहिंसा और अपने व्यक्तिव्य में इन महापुरुषों की जीवनी को समायोजित करेने का आव्हान किया. व्याख्याता श्री चिराग प्रजापत ने अहिंसा, स्वदेशी और शास्त्री के व्यक्तित्व के बारे में छात्रों को बताया. कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता श्री लोचन जोशी ने इन दो महानायकों के त्याग और राष्ट्रप्रेम के बारे में छात्रों को बताया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोधकांत नायक,प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा एवं साथी श्री लोचन जोशी, श्रीमती भारती पुरोहित, श्री सावन साद, श्रीमती माधुरी कटारा उपस्थित रहें.
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री लोचन जोशी ने के किया.
No comments:
Post a Comment