दिनांक 24.09.24 को महाविद्यालय में NSS स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता रैली का अओजन किया गया. जिसमे महाविद्यालय के छात्रों और NSS स्वयंसेवकों द्वारा रैली के माध्यम से शहर वासियों को स्वच्छता का सन्देश दिया.
यह रैली स्थानीय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर में शास्त्री कॉलोनी से होते हुए बादल महल और बादल महल से मुख्य मार्ग से हो कर हुई वापस कॉलेज तक आयोजित की गई. जिसमे सभी छात्रों ने स्वच्छता के नारों के साथ शहरवासियों और दुकानदारों को स्वच्छता रखने के उपायों के बारे में बताया.
No comments:
Post a Comment