दिनांक 04.09.2024 को महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता केंद्र के तहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम RBI के तहत होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पर आधारित था. इसके तहत पधारे हुए अतिथियों द्वारा छात्रों को इस प्रतियोगिता के बारे में समझाया गया तथा परिणाम स्वरुप मिलने वाली प्रोत्साहन राशी व इनाम की जानकारी भी दी गई. इसके साथ ही अथितियों ने भारत सरकार की चल रही अटल पेंशन योजना, बीमा योजना जैसी कई योजनाओ की संक्षिप्त जानकारी छात्रों के साथ साझा की.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के साथ ही महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. सुबोधकांत नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और साथी स्टाफ श्री लोचन जोशी, श्री चिराग प्रजापत, श्रीमती भारती पुरोहित, श्री सावन साद, श्रीमती माधुरी कटारा उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment