आज दिनांक 03/09/24 को महाविद्यालय में सत्र 2024-25 का प्रथम NSS शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में महाविद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहें. इस शिविर में छात्रों को सामाजिक समस्याओं के साथ ही स्वयं के जीवन में बदलाव और स्वयंसेवक होने की भावना के विकास सम्बन्धी महत्यपूर्ण जानकारीयां प्रदान की गई. आज के शिविर में महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. सुबोधकांत नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और साथी स्टाफ श्री लोचन जोशी, श्रीमती भारती पुरोहित, श्री सावन साद, श्रीमती माधुरी कटारा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सञ्चालन शिविर प्रभारी श्री चिराग प्रजापत ने किया.


No comments:
Post a Comment