आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के पत्र क्रमांक : एफ.8(3)नशा/एनएसएस/आकाशि/2022 के सन्दर्भ अतिरिक्त निदेशक (सतर्कता एवं प्रशासन) सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पत्र क्रमांक 10991 दिनांक 07.08.2024 एवं सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नै दिल्ली के पत्र क्रमांक : DP-5/16/2024-DP-III, दिनांक 03अगस्त, 2024 के तहत आज महाविद्यालय में "नशा मुक्त भारत अभियान" मनाया गया. इसके तहत आज महाविद्यालय के सभी उपस्थित छात्र और साथी स्टाफ द्वारा नशा मुक्त रहने और सभी को नशा मुक्त रहने का सन्देश देने की शपथ ली.
इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. सुबोधकान्त नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और व्याख्याता श्री लोचन जोशी, श्री चिराग प्रजापत, डॉ. रेखा खराड़ी, श्रीमती सिनल जैन, श्री सावन साद, श्रीमती माधुरी कटारा उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment