Thursday, July 11, 2024

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान, "एक विद्यार्थी-एक पेड़" की संकल्पना

राज्य सरकार के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कॉलेजों में "एक विद्यार्थी-एक पेड़" की संकल्पना के आधार पर आज पौधारोपण किया जाना तय किया गया है.

विश्वविद्यालय के पत्र क्रमांक :- एफ / गोगुजवि / सम्बद्धता/2024/ 1475,दिनांक :-03/07/2024 संदर्भ में लेख है कि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11.07.2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों में "एक विद्यार्थी-एक-पेड़ की संकल्पना के आधार पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे।

GGTU विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा आज दिनांक 11.07.2024 को “एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अन्तर्गत "एक विद्यार्थी-एक-पेड़ की संकल्पना के आधार पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं.

इसी सन्दर्भ में महाविध्यालय द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोधकान्त नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और साथी श्री लोचन जोशी, श्री चिराग प्रजापत, श्री सावन साद व श्रीमती माधुरी कटारा भी उपस्थित रहे.





No comments: