आज महाविद्यालय में सत्र 2020-21 से 2022-23 के बैच में अध्ययनरत छात्रों का विदाई समारोह मनाया गया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. तृतीय वर्ष के छात्र जो आज कॉलेज से विदा हो रहे थे उन्होंने महाविद्यालय के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही उपस्थित छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत किये.
छात्रों द्वारा बताया गया कि इस महाविद्यालय ने उनके जीवन को एक नई राह प्रदान की है जिस पर चल कर वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के निदेशक डॉ. सुबोधकांत नायक, प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा और व्याख्याता श्री लोचन जोशी, श्री चिराग प्रजापत एवं श्री सावन साद व श्रीमती माधुरी कटारा भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री चिराग प्रजापत द्वारा किया गया.
No comments:
Post a Comment