Tuesday, October 3, 2023

लघु फिल्म "रोहित के सपने"

 लघु फिल्म "रोहित के सपने"

महाविद्यालय में 02 अक्टूबर , 2023 को विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एक लघु फिल्म "रोहित के सपने" का प्रदर्शन किया गया. इसके माध्यम से छात्राओं के प्रति हो रहे अपराधो के सम्बन्ध में जाग्रति लेन का प्रयास विश्वविद्यालय दारा किया गया है.


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोध कान्त नायक और प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा भी उपस्थित रहे. सभी महाविद्यालय साथी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.




No comments: