नवीन छात्रों के प्रवेश पर प्रवेशोत्सव मनाया गया
कॉलेज में नवीन सत्र 2023-24 में नवीन छात्रों के प्रवेश पर प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष कि छात्राओं द्वारा सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों के तिलक लगाकर स्वागत रस्म को पूर्ण किया.
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य महोदया द्वारा सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश पर बधाई दी. साथ ही उच्च शिक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ अपनी बात को समाप्त किया. आगे महाविद्यालय के निदेशक महोदय द्वारा अपने वक्तव्य के दौरान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ भविष्य निर्माण कि बात कही. साथ ही बताया कि अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए स्वयं को प्रयास करना भी आवश्यक है.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के साथी श्री चिराग प्रजापत, श्री सावन साद भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री लोचन जोशी द्वारा किया गया.
No comments:
Post a Comment