SUBJECT GROUPING, B.A. 1ST YEAR
GGTU विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 के तहत B.A. प्रथम वर्ष के विषय समूहों में परिवर्तन किया गया है l यह परिवर्तन पुराने विषय समूह से भिन्न है l आपकी सुविधा के लिए विषय संयोजन के मुख्य स्वरुप को स्पष्ट कर रहें हैंl प्रथम वर्ष कला वर्ग में विषय संयोजन मुख्य रूप से निम्न प्रकार है -
1. हिंदी साहित्य / अर्थशास्त्र / लोक प्रशासन
2. अंग्रेजी साहित्य / दर्शन शास्त्र / गृह विज्ञान
3. संस्कृत / राजनीति विज्ञान / संगीत
4. उर्दू / समाजशास्त्र / चित्रकला
5. भूगोल / इतिहास
नोट :- छात्र उक्त ग्रुप में किसी ग्रुप से एक ही विषय का चयन कर सकेगा l जैसे :- अगर छात्र प्रथम ग्रुप में से किसी विषय को चुनना चाहे तो उसे हिंदी, अर्थशास्त्र और लोक प्रशाशन में से किसी एक को ही लेना होगा l वह एक साथ इनमे से दो या सभी विषय नहीं ले सकेगा l यही क्रम सभी समूहों में लागु होगा l
छात्रों को एक महत्वपूर्ण बात और बता दें कि कई महाविद्यालय कला वर्ग में इन सभी विषयों को नहीं पढ़ाते हैं l इसलिए आपको सबसे पहले अपनी विषयों के अनुसार सही महाविद्यालय का चयन करना होगा l क्योंकि आप जिन विषयों को पढना चाहते हैं, वह उस कॉलेज में उपलब्ध विषयों पर निर्भर करेगा l
आप सब को यह बता दें कि हमारे महाविद्यालय में कला वर्ग के सभी प्रमुख विषय अपलब्ध हैं l जैसे - हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, राजनीती विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र और संस्कृत l अतः आप अपने विषय का चयन आसानी से कर सकेंगे l
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment