Thursday, June 2, 2022

#Disha Degree College Dungarpur

प्रिय छात्रों,
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहना और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना हर छात्र का सपना होता है। हर छात्र चाहता है कि वह अपने जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त करें और श्रेष्ठतम प्रयासों के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचे। हम भी इस बात को ध्यान में रखते हुए निरंतर छात्र उन्नति में प्रयासरत है। हम यही प्रयास करते हैं कि छात्रों को उनके लक्ष्य के अनुसार एक सुव्यवस्थित उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इसी क्रम में हमारा महाविद्यालय जो कि जनजातीय क्षेत्र में अवस्थित है और यहां की परिस्थिति के अनुसार यहां के जनजातीय छात्रों की उन्नति का लगातार प्रयास कर रहा है। विगत कुछ वर्षों में हमने हमारी शिक्षा विधियों के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र में एक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इसमें हमारे महाविद्यालय के सभी साथियों के साथ-साथ हमसे जुड़ने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों का भी बहुत बड़ा योगदान है। आप सभी के साथ और विश्वास से ही हम निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम है। 
हम छात्रों से यही कहेंगे कि "चाहे कितना भी कठिन समय हो, परिस्थितियां विपरीत हों हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। क्योंकि जीवन में कभी ऐसा नहीं होता कि हर मार्ग अवरुद्ध हो, कोई एक मार्ग निश्चित रूप से ही हमारे लिए खुला रहता है बस हमें उस मार्ग की तलाश करनी है और उस पर आगे बढ़ते जाना है।"
महाविद्यालय द्वारा विगत वर्षों में दिए गए परीक्षा परिणामों और समाज में अपनी एक अच्छी छवि के आधार पर महाविद्यालय में निरंतर उन्नति के साथ-साथ छात्रों का रुझान भी बढ़ा है।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों की परीक्षा परिणाम आ गए हैं और निश्चित रूप से यह छात्र अपने आगामी भविष्य को लेकर चिंतित होंगे। उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र स्वयं अपने बारे में निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। उच्च माध्यमिक अथवा 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा की तरफ आगे बढ़ते हैं। इस वर्ष आने वाले परीक्षा परिणामों हेतु आप सभी को शुभकामनाएं। साथ ही महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 
आगामी सत्र 2022-23 हेतु महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। वर्तमान में महाविद्यालय में कला स्नातक मे प्रवेश प्रारंभ है। कला वर्ग के छात्र जो उच्च शिक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे महाविद्यालय मैं स्वयं आकर अथवा हमारी ब्लॉग वेबसाइट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करा सकते हैं। जो छात्र ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरते हैं, वह महाविद्यालय में अपनी फीस जमा करा कर प्रवेश को सुनिश्चित कर सकेंगे।

Online Website - Disha Degree College Dungarpur 👈 click here

Admission Form - Admission 👈 click here

No comments: