KHUSHI
It is just a fantasy that everyone can be made happy or everyone can be happy. Because this is not possible. Human nature has been changing the meaning of happiness from the very beginning. Whatever things, things or deeds give you happiness, it is not necessary that anyone else should find happiness in them. Some are happy for themselves, some are happy in the happiness of others. Some have trouble with their sorrow and some have trouble with the happiness of their loved ones. This is the endless quest of mankind. Happiness, which has been going on since ancient times.
The issue is not that what is the definition of happiness for which man is so restless? The point is, when everyone's definition of happiness is different, why do we give it our own definition? Why do we explain to someone the meaning of happiness? We set ideals, teach people whether or not the real happiness lies in it. Why don't we keep man free? Let him decide for himself how he is happy. That is the truth of life. Let the man live his life the way he wants to live. Where you are looking for happiness, let you find it. Wherever he finds peace, he will stop. Where he makes mistakes, he stumbles and learns. Just like the treatment of a disease is to first find out the cause of the disease and then find a way to cure it. In the same way, before searching for happiness, it is also necessary to know the cause of sorrow, then only the search for happiness can be done in the right direction. When a man is free, he must think more about how he himself is happy. Teaching someone a lesson will not change their life. Leaving him free will change his life.
Man learns from good words or motto? To be honest, no. It is true that these motto, inspirational episodes infuse energy for a moment in the life of man, but this energy is not permanent. A laborer does not need a didactic/ideological speech to work hard. When he comes out of the house, the faces of his hungry children and the hope of his wife that if you earn a little more today, then along with the evening, something will be left for the next morning, it is enough to keep him busy with work throughout the day. He works tirelessly, without stopping, even in the scorching sun, falling rain and bitter cold. Because he remembers the face of his wife and children who have made a permanent place in his mind and heart, who inspire him throughout the day. In the evening, when he satisfies his wife according to his expectation, his face suddenly flashes the happiness that everyone is running in search of.
The nature of man is selfish. He thinks better of himself than others. When we teach it, its ego gets hurt and because of this, the things learned do not exist in it permanently. He cannot be happy with those things even if he wants, because it is not of his mind. When he learns, understands these things from himself, then he takes care of those things for life. When a person is free, he decides his happiness in his own way, with his own mind and he becomes happier. He grows confident in himself that he can do anything without any support. His belief makes him happy.
In the end, I would like to say that do not tell anyone in whom happiness is? What's in doing? Rather, assure him that he should take his own decision. He should decide for himself what things, things or works make him happy. Now think for a moment that if every person in the world decides his own happiness, then will anyone need to find happiness? No, not at all. The free mind has very specific thinking, and when it is satisfied, happiness will find it.
Thank you.
खुशी
एक कोरी कल्पना है ये, कि सबको खुश किया जा सकता है या सब खुश हो सकते
हैं। क्योंकि ये सम्भव नहीं है। मानवीय प्रवृति प्रारम्भ से ही खुशी के मायने
बदलती रही हैं। जो बातें, वस्तुएं
अथवा काम आपको खुशी देते हैं, आवश्यक
नहीं है कि कोई और भी उसमें खुशी तलाश ले। कोई अपने लिए खुश है, तो कोई अपनो की खुशी में खुश है। किसी को अपने
गम से परेशानी है तो किसी को अपनों के सुख से परेशानी है। यह मानव जाति की अन्तहीन
तलाश है। जो पौराणीक कालो से चली आ रही है, खुशी।
मुद्दा यह नहीं है कि जिस खुशी के लिए
मनुष्य इतना बैचेन है उसकी परिभाषा क्या है ? मुद्दा यह है कि जब हर मनुष्य की खुशी की
परिभाषा अलग है तो हम उसे अपनी परिभाषा क्यों देते हैं ? हम किसी को खुशी के मायने क्यों समझाते हैं ? हम आदर्श प्रस्तुत करते हैं, लोगों को सीखाते हैं कि असली खुशी इसमें है या उसमें। हम मनुष्य को
स्वतन्त्र क्यों नहीं रखते ? वो
खुद तय करे कि वो कैसे खुश है। यही तो जिन्दगी का सच है। जो मनुष्य अपने जीवन को
जैसे जीना चाहता है, वैसे
जीने दीजिए। जहां खुशी तलाश रहा है, वहां
तलाशने दीजिए। उसे जहां सुकुन मिलेगा रूक जाएगा। जहां गलती करेगा, ठोकर खाऐगा सीख जाएगा। जिस तरह किसी बिमारी के
ईलाज के पहले बिमारी के होने की वजह जानना और फिर उसके ईलाज का तरीका तलाशना होता
है। उसी तरह खुशी कि तलाश करने से पहले दुःख कि वजह जान लेना भी जरूरी होता है तभी
खुशी कि तलाश सही दिशा में की जा सकती है। जब मनुष्य स्वतन्त्र होगा तो वह इस और
विचार अवश्य करेगा कि वो स्वयं कैसे खुश है। किसी को सीख देने से उसका जीवन नहीं
बदलेगा। उसे स्वतन्त्र छोड़ने से उसका जीवन बदलेगा।
अच्छी बातों या आदर्श वाक्यों से
मनुष्य सीख जाता है ? सच
कहें तो नहीं। यह सच है कि ये आदर्शात्मक वाक्य, प्रेरणादायी प्रसंग मनुष्य के जीवन में क्षणभर
के लिए ऊर्जा का संचार करते हैं, किन्तु
यह ऊर्जा स्थायी नहीं रहती। किसी मजदुर को मेहनत करने के लिए
उपदेशात्मक/आदर्शात्मक भाषण की आवश्यकता नहीं होती। जब वह घर से निकलता है तो उसके
भूखे बच्चों के चेहरे और पत्नि की यह आस की आज कुछ ज्यादा कमा कर लाओगे तो शाम के
साथ अगली सुबह के लिए भी कुछ बच जाएगा, यह काफी होता है उसे दिनभर काम में मशगुल रखने के लिए। कडी धुप, गिरती बारिश और कडाके की ठंड में भी वह बिना
रूके, बिना थके लगातार काम करता है। क्यांेकि
उसे याद है अपनी पत्नि और बच्चों का चेहरा जिसने उसके मन-मस्तिष्क में अपना स्थायी
स्थान बना रखा है, जो
उसे दिनभर प्रेरित करते हैं। शाम को जब वह अपनी पत्नि को उसकी आस के अनुरूप
सन्तुष्ट कर लेता है तो उसके चेहरे पर अनायास ही वो खुशी छलक जाती है, जिसकी तलाश में हर इन्सान दौड़ रहा है।
मनुष्य की प्रकृति स्वार्थी है। वह खुद
के लिये ओरों से बेहतर सोच रखता है। हम जब उसे सीखाते हैं तो उसके अहम को चोंट
लगती है और इसी कारण सीखी हुई बाते उसमें स्थायी रूप से विद्यमान नहीं रह पाती। वो
चाह कर भी उन बातों से खुश नहीं रह पाता, क्योंकि वो उसके मन की नहीं है। यही बातें जब वह स्वयं से सीखता है, समझता है तो ताउम्र उसे उन बातों का खयाल रहता
है। जब व्यक्ति स्वतन्त्र है तो वह अपनी खुशी का निर्णय अपने तरीकों, अपने मन से लेता है और वो ज्यादा खुश होता है।
उसे खुद पर यकिन बढ़ जाता है कि वो कुछ भी कर सकता है बिना किसी सहारे के। उसका यह
यकिन उसे खुशी देता है।
अंत में यही कहना चाहूंगी कि किसी को
भी यह ना बताईये कि खुशी किसमें है ? क्या करने में है ? बल्कि
उसे विश्वास दिलाईये कि वों अपना निर्णय स्वयं ले। वो खुद तय करे कि वो किन बातों, वस्तुओं अथवा कार्यों से खुश रह पाता है। अब एक
पल के लिये सोंचिये की दुनिया का हर व्यक्ति यदि अपनी खुशी का निर्णय स्वयं लेता
है तो क्या किसी को भी खुशी ढूंढने की आवश्यकता होगी ? नहीं, बिल्कुल नहीं। स्वतन्त्र मस्तिष्क अति विशष्ट सोच रखता है, और जब वह सन्तुष्ट है तो खुशी उसे ढूंढ ही
लेगी।
धन्यवाद।
डॉ.
प्रियंका चौबीसा
समाजशास्त्री,
व्याख्याता
समाजशास्त्र
No comments:
Post a Comment