Saturday, April 9, 2022

DISHA DEGREE COLLEGE एक बात आपके साथ

   

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर सत्र 2017 में राज्य सरकार के मापदंड अनुरूप स्थापित दिशा डिग्री कॉलेज डूंगरपुरउच्च शिक्षा क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र के छात्रों को सरल और सहज शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है l कॉलेज द्वारा उच्च शिक्षा के साथ साथ समय-समय पर संगोष्ठी/सेमिनार आयोजन करते हुए  विभिन्न विषयों से सम्बंधित विद्वजनो का मार्गदर्शन भी छात्रों को प्रदान किया जा रहा है l साथ ही महाविद्यालय में एन.एस.एस./स्काउट रोवर/स्वीप शिविरों द्वारा छात्रों में सामाजिकता सरोकारों का विकास भी किया जा रहा हैं l महाविद्यालय बहुत ही कम समय में स्वयं के प्रयासों और आपके सहयोग से कला वर्ग के छात्रों में पहचान बनाने  में सफल रहा है l आप सबका साथ और विश्वास हमारी प्रगति का आधार है l  

No comments: