#dishadegreecollege साहित्य अकादमी उदयपुर, पाठक मंच, पुस्तक विमोचन
साहित्य अकादमी उदयपुर पाठक मंच, पुस्तक विमोचन
स्थानीय महाविद्यालय दिशा डिग्री कॉलेज में दिनांक 04/10/22 को साहित्य अकादमी उदयपुर के सानिध्य में पाठक मंच द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया l यह पुस्तक वागड़ की श्रेष्ट कवियत्री डॉ. रेखा खराड़ी द्वारा लिखित कविताओं का समायोजन है l उक्त कार्यक्रम में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माननीय श्री दुलाराम सारण की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बाधा रही थी l अन्य महानुभावों में प्रसिद्द साहित्यकार श्री दिनेश पंचाल, श्री उपेन्द्र जी भी उपस्थित रहें l कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी साथी उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment